scorecardresearch
 

यूपी में लैपटॉप के साथ छात्राओं को घर छोड़ेंगे अधिकारी

रविवार को लैपटॉप वितरण के बाद कार्यक्रम से देर रात घर लौट रही एक छात्रा से अमेठी में हुई रेप की वारदात से चेतते हुए यूपी सरकार ने अब तत्काल प्रभाव से लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में आने वाले छात्राओं के लिए एक नई व्यवस्था लागू कर दी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब राजपत्रित अफसर की मौजूदगी में छात्राओं को घर से लाने और कार्यक्रम स्थल से घर पहुंचाने का आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

रविवार को लैपटॉप वितरण के बाद कार्यक्रम से देर रात घर लौट रही एक छात्रा से अमेठी में हुई रेप की वारदात से चेतते हुए यूपी सरकार ने अब तत्काल प्रभाव से लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में आने वाले छात्राओं के लिए एक नई व्यवस्था लागू कर दी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब राजपत्रित अफसर की मौजूदगी में छात्राओं को घर से लाने और कार्यक्रम स्थल से घर पहुंचाने का आदेश जारी किया है.

Advertisement

उधर, सरकार से मिले लैपटॉप को लेकर रविवार रात फैजाबाद से अपने घर अमेठी लौट रही छात्र से रेप की वारदात और वितरण कार्यक्रमों में मंत्रियों की लेटलतीफी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने मंत्रियों को चेताया है कि लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने फैजाबाद में आयोजित लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद के देर से पहुंचने पर न सिर्फ नाराजगी जताई बल्कि उनसे जवाब भी तलब किया है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने सभी जिलाधिकरियों से कहा है कि लैपटॉप वितरण कार्यक्रम हर हाल में दोपहर डेढ़ बजे तक खत्म हो जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लैपटॉप पाने वाले छात्र-छात्राएं शाम चार बजे तक घर पहुंच जाएं. यह भी हिदायत दी है कि यदि वितरण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तय समय पर नहीं पहुंचते हैं तो जिलाधिकारी अपनी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न कराएं.

Advertisement
Advertisement