जल्द ही मठ-मंदिरों में भगवान के साथ-साथ मोदी का गुणगान भी होता दिखे या सुनाई दे, तो हैरान होने की बात नहीं है. भगवा खेमे ने मोदी को गद्दी पर पहुंचाने के लिए इस तरह की भी एक योजना बनाई है.
इसके तहत भगवान की आरती व भोग में शामिल होने के लिए आने वाले भक्तों को नरेंद्र मोदी के काम-धाम और 'प्रताप' की भी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए मठ-मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थानों की सूची तैयार कराई जा रही है.
सूची बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी के जिलाध्यक्षों को सौंपी गई है. उनसे कहा गया है कि मठ-मंदिरों के पुजारियों से संपर्क करके उनके नाम सहित इस सिलसिले में पूरा ब्योरा तैयार किया जाए, जिसमें इनके मोबाइल नंबर या संपर्क सूत्र का भी उल्लेख हो.
पिछले दिनों लखनऊ में बीजेपी की बैठक में प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने इस सिलसिले में जिलाध्यक्षों को कार्य-योजना समझाई. उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष, मंडल (ब्लॉक), वार्ड व बूथ कमेटियों के प्रभारियों की मदद से उनके क्षेत्र के मठ, मंदिरों, आश्रमों व नदियों की सूची बनाएं. इनमें पूजा-अर्चना करने वाले पुजारियों व पंडों तथा आश्रमों के महंतों से संपर्क करके उनका भी ब्योरा तैयार करें. देश की राजनीतिक व सामाजिक परिस्थितियों का ब्योरा उनके सामने रखकर 'मिशन मोदी' में सहयोग मांगे.