scorecardresearch
 

दादरी के चितहैड़ा गांव में तनाव, देर रात 5 थानों की पुलिस तैनात

यूपी के दादरी में रविवार रात फिर तनाव हो गया. बिसहेड़ा में शांति स्थापित करने के प्रयास शुरू किए गए तो पास के गांव चितहेड़ा में माहौल बिगड़ने लगा. देर रात चितहैड़ा में पांच थानों की पुलिस तैनात कर दी गई.

Advertisement
X

यूपी के दादरी में रविवार रात फिर तनाव हो गया. बिसहेड़ा में शांति स्थापित करने के प्रयास शुरू किए गए तो पास के गांव चितहेड़ा में माहौल बिगड़ने लगा. देर रात चितहैड़ा में पांच थानों की पुलिस तैनात कर दी गई.

गौरतलब है कि बिसहेड़ा में 50 साल के मोहम्मद इखलाक की बीफ खाने की अफवाह पर बीते सोमवार को हत्या कर दी गई थी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इलाके में ऐसी कोई घटना न हो. सीएम के इसी निर्देश के मद्देनजर चितहैड़ा में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है.

उधर, बिसहेड़ा में शांति बहाली के प्रयास के लिए गांववालों ने ही एक सद्भावना कमेटी बनाई है.  इस कमेटी में स्थानीय लोग हैं. राजपूत बहुल इस गांव में यह कमेटी पीड़ित परिवार की मदद भी कर रही है.

Advertisement
Advertisement