scorecardresearch
 

ताजमहल में वाई-फाई सुविधा शुरू, पहले आधे घंटे फ्री होगी सेवा

देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल ताजमहल मंगलवार से वाई-फाई सुविधा से युक्त हो गया. संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सुविधा का आज औपचारिक रूप से उद्घाटन किया.

Advertisement
X
ताजमहल
ताजमहल

देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल ताजमहल मंगलवार से वाई-फाई सुविधा से युक्त हो गया. संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सुविधा का आज औपचारिक रूप से उद्घाटन किया.

Advertisement

ताजमहल में प्रथम 30 मिनट तक नि:शुल्क उपयोग के बाद ग्राहक को सेवा का निरंतर उपयोग करने के लिए भुगतान करना होगा, जिसके लिए वह सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकता है. बीएसएनएल द्वारा यह सुविधा ऑप्टीकल फाइबर के जरिए शुरू की गई है, जो 100 एमबीपीएस तक की गति उपलब्ध कराता है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों एवं पर्यटन केंद्रों को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील करने की दिशा में काम कर रही है.

फरवरी में, बीएसएनएल द्वारा वाई-फाई की शुरआत वाराणसी के दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर की गई थी. कंपनी की योजना फतेहपुर सिकरी, खजुराहो और जगन्नाथपुरी व अन्य स्थलों पर मार्च, 2016 तक वाई-फाई उपलब्ध कराने की है.

प्रसाद ने कहा, 'बीएसएनएल ने वर्ष 2015-16 के दौरान यूपी में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है, जिसमें से करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश मोबाइल नेटवर्क के उन्नयन व विस्तार पर किया जाएगा.' मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल 596 नई बीटीएस साइटें स्थापित कर यूपी (पश्चिम) में 3जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement