scorecardresearch
 

NRHM घोटाला: CBI छापेमारी में डॉक्टर के घर से मिला 15 लाख कैश

बताया जाता है कि ये बाल रोग विशेषज्ञ दुद्धी सीएचसी में पिछले एक दशक से कार्यरत है. छापेमारी को लेकर जिलेभर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप है.

Advertisement
X
सीबीआई की छह सदस्यों की टीम ने मारा छापा
सीबीआई की छह सदस्यों की टीम ने मारा छापा

Advertisement

सोनभद्र में मंगलवार को एनआरएचएम घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की. जांच एजेंसी की छह सदस्यीय टीम ने दुद्धी सीएचसी में कार्यरत डॉक्टर के यहां से 15 लाख से ज्यादा कैश और जमीन के कागजात जब्त किए हैं.

बताया जाता है कि ये बाल रोग विशेषज्ञ दुद्धी सीएचसी में पिछले एक दशक से कार्यरत है. छापेमारी को लेकर जिलेभर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप है. पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने सीबीआई की छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल सीबीआई की टीम, गोपनीय छापेमारी के बाद जिले से रवाना हो चुकी है.

एक सप्ताह पहले जुटा ली थी डॉक्टर की जानकारी
सीबीआई की टीम ने एनआरएचएम को लेकर जो औचक छापेमारी की है, उसके लिए एक सप्ताह पहले ही गुपचुप तरीके से तैयारी की गई थी. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इंस्पेक्टर वाईएस यादव के नेतृत्व में टीम ने एक सप्ताह पहले आकर डॉक्टरों की लोकेशन, उनके काम करने का समय, घर में रहने आदि की जानकारी जुटा ली थी.

Advertisement
Advertisement