श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना वायरस निगेटिव हो चुके हैं. उनकी सेहत में सुधार हुआ है. अब सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता से नृत्यगोपाल दास अयोध्या के लिए रवाना होंगे. जहां वे भक्तों से मुलाकात करेंगे.
अयोध्या आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले महंत नृत्यगोपाल दास अगस्त के महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नृत्यगोपाल दास को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया था. जहां अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास और श्री कृष्ण जन्मस्थान न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना नेगेटिव होने के बाद सोमवार को गुरुग्राम से अयोध्या जाएंगे. 91 वर्षीय नृत्यगोपाल दास को डिस्चार्ज करने से पहले सभी तरह की जांच एक बार फिर पूरी तसल्ली से की गई हैं.
पूरी तरह से स्वस्थ
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को महंत नृत्यगोपाल दास से भेंट की और उनको शुभकामनाएं दीं. सूत्रों के मुताबिक नृत्यगोपाल दास अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनका इलाज पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब सोमवार को गोपाल दास अयोध्या पहुंचेंगे और भक्तों से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि राम मंदिर निर्माण की सबसे अहम जिम्मेदारी महंत नृत्यगोपाल दास के कंधों पर ही है. कोरोना काल में भी महंत गोपाल दास लगातार सक्रिय रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भक्तों से लेकर नेताओं, मंत्रियों और प्रधानमंत्री तक से मुलाकात की है. 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में भी गोपाल दास शामिल थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर भी मौजूद थे.