गौतम बुद्ध नगर में बड़ी-बड़ी कंपनियां, ऊंची ऊंची इमारते हैं. एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और हॉलीवुड की तर्ज पर बनने वाली फिल्म सिटी जैसे नाम गौतम बुद्ध नगर से जुड़ चुके हैं. अब ग्रेटर नोएडा में मौजूद गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों के लिए पहली पसंद बनती जा रही है. 2021-22 के सेशन की बात करें तो विश्वविद्यालय में 260 विदेशी छात्रों ने अब तक आवेदन किया है. वहीं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने आने वाले सेशन के लिए 124 ब्रांच में 3672 सीटों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है.
खुशी की बात यह है कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के पढ़ने के लिए एडमिशन का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है. इस सेशन में फिलहाल 260 विदेशी छात्र आवेदन कर चुके हैं. यह छात्र पूरी दुनिया के 40 से ज्यादा देशों के हैं.
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि विदेशी छात्रों ने एडमिशन में तेजी से रुचि दिखाई है और दिन-ब-दिन उनकी तादाद बढ़ती जा रही है. यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल सेकेंडरी का संबंध विभाग के भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ आदि के साथ है. इनके जरिये भी आवेदन आते हैं.
विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 50 छात्र फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने अपने देशों को रवाना हो जाएंगे. 29 मई को छात्रों का यह जत्था म्यांमार के अलावा कई देशों के लिए रवाना होगा. जबकि यमन के छात्रों की वापसी आने वाले दिनों में तय होगी. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने इस सेक्शन में 21 नए कोर्स शुरू किए हैं. ग्रेटर नोएडा के ही शारदा यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां भी करीब 200 विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. ज्यादातर स्टूडेंट पैरामेडिकल स्टडी कर रहे हैं. शारदा यूनिवर्सिटी में भी हर साल करीब 10% विदेशी छात्रों का इजाफा हुआ है.