उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं का सिलसिला आखिरकार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामपुर में 2 व्यक्तियों ने अपनी काली करतूत को अंजाम देते हुए एक नर्स को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में तैनात एक नर्स के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है की क्षेत्र में रहने वाले 2 व्यक्ति बीमार को दिखने का बहाना बनाकर अस्पताल में घुस आए. उन्होंने जबरन नर्स के कपड़े उतार दिए और दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पीड़ित नर्स का आरोप है के क्षेत्र के 2 व्यक्ति उसके अस्पताल में घुस आए और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर ली गई है. वहीं मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.