उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के कजियारा क्षेत्र में एक स्कूल मालिक के बेटे ने कथित रूप से नर्सरी की छात्रा से रेप की कोशिश की .
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मदरसा बोर्ड से जुड़े एक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली पांच वर्षीय एक छात्रा से स्कूल के मालिक कमालुद्दीन के 16 साल के बेटे ने कथित रूप से रेप की कोशिश की.
बच्ची ने जब घटना के बारे में अपने परिजन को बताया तो वे उग्र हो गये और उन्होंने स्कूल में हंगामा भी किया. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कमालुद्दीन को हिरासत में ले लिया जबकि उसके आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.