उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान एक बार फिर से विवादों में हैं. आजम खान के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए एसएमएस भेजे जा रहे हैं.
सोमवार सुबह जब एक स्थानीय पत्रकार को यह एसएमएस मिला, तो वह दंग रह गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी. एसएमएस में आजम खान के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. सहारनपुर पुलिस पत्रकार की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पाया जिस नंबर से यह एसएमएस भेजा गया था वह सिम मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी महिला के नाम पर है. वहीं खुफिया एजेंसियों के आला अफसरों ने भी गांव जाकर पूछताछ की.
एसएमएस में आजम खान का नाम होने पर पुलिस के कान खड़े हो गए. पुलिस आनन-फानन में पड़ताल में जुट गई. जांच में पता चला कि एसएमएस सहारनपुर के मिरगपुर स्थान से भेजा गया है.
पुलिस ने जब उस महिला से सिम के बार में पूछा तो उन्होंने उसे (सिम को) खरीदने से इनकार कर दिया. अब पुलिस जांच कर रही है कि किस तरह महिला की आईडी पर सिम लिया गया.