scorecardresearch
 

अधिकारियों ने घर किया सील, बच्चे के साथ 24 घंटे तक कैद रही महिला

यूं तो सरकारी अधिकारी लोगों की मदद के लिए होते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जिनकी लापरवाही की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
24 घंटे तक घर में कैद रही अमेरिकी मूल की महिला
24 घंटे तक घर में कैद रही अमेरिकी मूल की महिला

यूं तो सरकारी अधिकारी लोगों की मदद के लिए होते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जिनकी लापरवाही की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

मामला नोएडा के सेक्टर 40 का है, जहां एक मकान में रिकवरी के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार ने घर को सील कर दिया जबकि अमेरिकन मूल की महिला और उसका छह महीने का बच्चा घर के अंदर ही था. मीडिया में खबर आने के बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मकान की सील खोली.

लेबर डिपार्टमेंट में चल रहा था केस
सेक्टर 40 के मकान नंबर डी-23 में रहने वाले दिनेश भारद्वाज का एक केस लेबर डिपार्टमेंट में चल रहा था, जहां से उन्हें 1.67 लाख की पेनाल्टी लगी हुई थी. पेनाल्टी न देने पर नोएडा तहसील से रिकवरी के आदेश दिए गए थे.

शुक्रवार को तहसील से नायब तहसीलदार टीम के साथ दिनेश के घर पहुंचे तो वह घर पर नहीं थे जबकि उनकी अमेरिका मूल की पत्नी और छह महीने का बच्चा अंदर ही थे. अधिकारियों ने बिना किसी छानबीन के घर के गेट को सील कर दिया. शाम को जब दिनेश घर लौटे तो देखा कि गेट पर सील लगा दी गई थी. उन्होंने अधिकारियों से पता करना चाहा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. जबकि अधिकारियों की लापरवाही से महिला और उसका छह माह का बच्चा करीब 24 घंटे अपने ही घर में कैद रहे.

Advertisement

बयान देने से बचते रहे अधिकारी
मीडिया के जरिए खबर सामने आई तो अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और गेट की सील खोली. जब उनसे इस मामले में बात करने की कोशिश की तो उनका कहना था कि हम बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement