उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिये प्रदेश के हर जिले में एक साइबर क्राइम थाना बनाया जायेगा, जहां साइबर क्राइम से जुड़ी हर शिकायत दर्ज होगी.
लखनऊ में शुक्रवार को प्रदेश के डीजीपी नें पुलिसकर्मियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की लेकिन हैरानी की बात ये थी कि जब डीजीपी पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहे थे तब पुलिस अफसर आराम से सो रहे थे.
हालांकि डीजीपी साहब नें साइबर क्राइम से सख्ती से निपटने की बात कहते हुये अगले महीने अगस्त तक प्रदेश के हर जिले में साइबर क्राइम थाना खुलने की उम्मीद जताई.