scorecardresearch
 

महाकुंभ: अब बसंत पंचमी के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ मेले में अब चौथे शाही स्नान- बसंत पंचमी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है. लोग जोश और उत्साह के साथ पुण्य कमाने के लिए संगम का रुख किए हुए हैं.

Advertisement
X

इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ मेले में अब चौथे शाही स्नान- बसंत पंचमी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है. लोग जोश और उत्साह के साथ पुण्य कमाने के लिए संगम का रुख किए हुए हैं.

Advertisement

प्रशासन को अनुमान है कि मेले के 31वें दिन बुधवार को करीब सात लाख श्रद्धालु स्नान करेंगे. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के घाटों पर बुधवार सुबह से श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा. श्रद्धालु स्नान और पूजा-पाठ से निवृत्त होकर मेला घूमने और मठों में हो रहे सत्संग का आनंद ले रहे हैं.

विभिन्न संगठनों की ओर से गंगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं. संगठन लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा बुधवार दोपहर महाकुंभ मेले में पहुंचकर संगम स्नान करेंगे और बाद में स्वामी स्वरूपानंद के आश्रम में आयोजिग गंगा, यमुना सम्मेलन में भाग लेंगे.

संगम के सभी घाटों पर सफाई की व्यवस्था के लिए तैनात 5,000 से अधिक सफाईकर्मी घाटों से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में तत्परता से अपना काम करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मकर संक्रांति से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक छह करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. मेले का समापन 10 मार्च को होगा.

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार शाम को संतों की ओर से शांति पाठ किया गया और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की गई.

पूरे मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में तैनात करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement