scorecardresearch
 

काशी विश्वनाथ धाम में शुरू हुआ 'Hitech' वृद्धाश्रम, बुजुर्गों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर सराहना कर रहे हैं. आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के रिश्तेदार या जानकार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे मिलने आ सकेंगे. यहां पर रहने-खाने से लेकर टीवी आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.

Advertisement
X
काशी विश्वनाथ धाम में वृद्धाश्रम
काशी विश्वनाथ धाम में वृद्धाश्रम

वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम की तरफ से बेसहारा बुजुर्गों के लिए खास पहल करते हुए एक वृद्धा आश्रम की शुरुआत की गई है. जिसमें रहने वाले बुजुर्गों को खास सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके लिए बकायदा कई लोगों का स्टाफ यहां तैनात किया गया है. यहां पर जरूरत की हर सुविधाएं मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के रिश्तेदार या जानकार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे मिलने आ सकेंगे. इतना ही नहीं, जो भी इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख रहा है, वह इसके हाइटेक वृद्धाश्रम बताया रहा है.

Advertisement

वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर सराहना कर रहे हैं. बुजुर्ग पीपी अग्रवाल का कहना है कि मेरे परिवार में कोई भी नहीं है और मैं यहां बहुत खुश हूं. बाबा ने पीएम मोदी और सीएम योगी को जो काम करने के लिए भेजा है, वो उन कामों को कर रहे हैं. वहीं एक अन्य बुजुर्ग चंद्र शेखर शर्मा का कहना है कि काशी मोदी जी का क्षेत्र है और उन्होंने इस क्षेत्र का पूरा कायाकल्प कर दिया है.

वृद्धाश्रम

'वातारवरण देखकर गदगद हो गया हूं'

मोहन लाल मेहरा ने बताया,"मैं पहली बार आया हूं लेकिन यहां कि शांति और वातावरण को देखकर गदगद हो गया हूं. हमारी आध्यात्मिक प्रकृति है जो धर्म से होती है, निश्चित है कि यहां रहकर उसमें प्रगति होगी." 

बुजुर्गों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Advertisement

वृ्द्धा आश्रम के केयरटेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर रहने वाले बुजुर्गों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. अगर बुजुर्गों से मिलने के लिए कोई आता है तो उसके लिए बैठने और बातचीत करने की पूरी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा टीवी की भी यहां पर व्यवस्था है, जिस पर सुबह उठकर बुजुर्ग चाहें तो भजन-कीर्तन या एक्सरसाइज देखकर कर सकते हैं. यहां पर फ्रिज से लेकर बैठकर खाना खाने लिए डाइनिंग हॉल तक की सुविधा भी है. खाना बनाने के लिए दो महिलाओं का स्टाफ रखा गया है.

Advertisement
Advertisement