scorecardresearch
 

ट्विटर MD को थाने बुलाकर ही पूछताछ करेगी गाजियाबाद पुलिस! सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार

गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. पुलिस ट्विटर के MD मनीष माहेश्वरी को थाने बुलाकर पूछताछ करना चाहती है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि MD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
X
गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी
गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी
  • गाजियाबाद पुलिस ने MD मनीष माहेश्वरी को थाने बुलाया था

ट्विटर के खिलाफ दर्ज मामले में अब गाजियाबाद पुलिस सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है. दरअसल, बुजुर्ग संग मारपीट के एक वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को लोनी थाने में आकर बयान दर्ज करवाने को कहा था. लेकिन मनीष माहेश्वरी ने थाने आने से इनकार किया, फिर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी उनको वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जांच में शामिल होने की छूट दे दी.

Advertisement

अब गाजियाबाद पुलिस कर्नाटक हाईकोर्ट के ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है. इसके लिए वकीलों से बात की जा रही है. गाजियाबाद पुलिस के टॉप पुलिस अधिकारी का कहना है कि वे वकीलों से बातचीत कर रहे हैं, जल्द सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जा सकता है.

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था. इसमें उनको लोनी थाने आने को कहा गया था. फिर मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अर्जी लगाई. कोर्ट ने सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूछताछ की इजाजत दे दी थी. मनीष माहेश्वरी ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

किस मामले में ट्विटर MD से होनी है पूछताछ 

गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटने का यह मामला है. इसमें बुजुर्ग ने दावा किया था कि उसे जय श्री राम नहीं कहने पर पीटा गया था. लेकिन बाद में पता चला कि मामला ताबीज से जुड़ा था. इस मामले में 10 से ज्यादा लोग गिफ्तार हो चुके हैं. दर्ज FIR में ट्विटर का भी नाम था.

Advertisement
Advertisement