सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर ने तालिबानियों के खिलाफ अफगानिस्तान की आवाम के विद्रोह के सवाल के जवाब में कहा कि अपने देश में भी जनता विधायकों को दौड़ा-दौड़ा कर मार रही है. कृषि कानून को लेकर मेरठ सहित अन्य जगहों पर ऐसा ही देखने को मिला है. किसान भी देश की जनता ही है. कृषि कानून को लेकर आंदोलित है और विधायकों को खदेड़ रही है.
ओमप्रकाश राजभर ने तालिबान के खिलाफ अफगानी नागरिकों के पक्ष में भी कहा कि हमारे देश का सर्वोच्च न्यायालय भी कहता है कि आत्मसम्मान में अपनी सुरक्षा के लिए गोली चलाई जा सकती है.
ओमप्रकाश राजभर ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों पर विवादित बयान देते हुए कहा, "जो भारतीय 'लात खाने' अफगानिस्तान गए हैं, वह यहीं आकर 'लात खाएं' और भारत आने पर उनसे बकायदा यह लिखवाया भी जाएगा कि वह आगे देश छोड़कर नहीं जाएंगे. क्योंकि पढ़-लिख लेने के बाद ऐसे लोग कमाने विदेश चले जाते हैं. ये लोग देश छोड़कर विदेश गए, यही उनकी गलती है."
और पढ़ें- काबुल एयरपोर्ट के पास से भारतीयों समेत 150 लोगों को उठाने की रिपोर्ट, तालिबान ने नकारा
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को नजरबंद करने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा सच का सामना करने से भाग रही है. अगर कोई समाज में सही बात करने की कोशिश कर रहा है तो उसे नजरबंद किया जा रहा है. उसके शिकार हैं अमिताभ जी. अमिताभ जी हमारे साथ आओ. हम देखते हैं कि इनके पास कितनी ताकत है. 2022 में उल्टा करके इनको (भाजपा) को गंगा जी में बिना चाल की नाव पर बैठा देंगे. पता ही नहीं चलेगा कि कहां गए? अमिताभ ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे. हमारा प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता अमिताभ ठाकुर से जाकर मिल चुके हैं और उनको निमंत्रण दे चुके हैं. अमिताभ ठाकुर योगी के खिलाफ जहां से चुनाव लड़ेगे तो ना सिर्फ उनकी मदद करेंगे, बल्कि बाकी के दलों से भी मदद मांगेंगे.
.
भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान में पैसा इन्वेस्ट किए जाने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश का पैसा विदेश में क्यो इन्वेस्ट किया गया? अपने देश में क्यों नहीं लगाया है? पड़ोसी देश के नाते अफगानिस्तान की मदद के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि पड़ोसी चीन तो भारत की जमीन ही कब्जा कर रहा है. तब पड़ोसी धर्म कहा गया? उन्होंने कहा, मोदी जी पाकिस्तान के खिलाफ भी बोलते रहते हैं.