scorecardresearch
 

बीजेपी पर बरसे राजभर, कहा- हनुमान की जाति तो बता देंगे लेकिन सुहेलदेव की नहीं

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी वाले महाराजा सुहेलदेव जी की जाति नहीं बयान कर सकते. लेकिन हनुमान जी की जाति बता सकते हैं. 

Advertisement
X
ओमप्रकाश राजभर (फोटो-Twitter/@SBSP4INDIA)
ओमप्रकाश राजभर (फोटो-Twitter/@SBSP4INDIA)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर गरमाई सियासत
  • कहा- राजभर वोट पाने की कोशिश में है बीजेपी

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर बीजेपी ने सुहेलदेव स्मारक समेत कई अन्य योजनाओं की शुरुआत की. जिसके बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. राजभर ने कहा कि बीजेपी 18 प्रतिशत राजभर वोटों के लिए पीएम मोदी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हनुमान जी की जाति तो बताती है, लेकिन सुहेलदेव की जाति नहीं बताती. 

Advertisement

दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने बहराइच में सुहेलदेव के स्मारक सहित कई अन्य सौगातें दीं. इसके बाद सुहेलदेव पर अपना 'अधिकार' जताने वाली सुभासपा तल्ख हो गई. वाराणसी के चौबेपुर में महाराजा सुहेलदेव पर हुए एक कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार जमकर हमला बोला. 

राजभर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सच को छुपाने की कवायद में लगी है. राजभर भागीदारी संकल्प मोर्चा के लोगों ने पिछले 18 सालों से मेहनत करके पाताल में छिपे इतिहास को बाहर निकाला है. अंग्रेजों के समय में भी 'भर' शासक का इतिहास और महाराजा सुहेलदेव का जिक्र है. मुगलों के शासन के दौरान भी भर शासक के रूप में महाराजा सुहेलदेव का जिक्र है. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वाराणसी के एक कार्यक्रम में डेढ़ साल पहले तय किया था कि महाराजा सुहेलदेव जी को वे क्षत्रिय मानते हैं. इसी कड़ी में बहराइच में देश के पीएम को बीजेपी ने बुलाकर इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री योगी भी पूरे प्रदेश के लोगों को बुलाकर यह साबित करने में लगे रहे की कि महाराजा सुहेलदेव जी क्षत्रिय थे. राजभर ने आगे कहा कि जब महाराजा सुहेलदेव जी 'भर' शासक थे तो पीएम मोदी ने बहराइच में 26 मिनट में एक बार भी भर का नाम क्यों नहीं लिया? 

Advertisement

सुभासपा के मुखिया ने कहा कि आखिर पीएम मोदी क्या साबित करना चाहते हैं? 'भर' का नाम क्यों नहीं लेते हैं? जब तक ओमप्रकाश राजभर सदन में रहता है तब तक सीएम योगी कहते हैं कि महाराजा सुहेलदेव जी राजभर थे. कविता पढ़ते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 'लेकर नाम नसीबों का चूसा खून गरीबों का. गले में माला विचारों पर ताला.' 

उन्होंने कहा बीजेपी वाले वोटबैंक के लिए पीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं. 2 साल पहले गाजीपुर में अमित शाह ने सुहेलदेव पर वोट के लिए डाक टिकट जारी किया था. सीएम योगी राजभरों का सम्मेलन से वोट के लिए कर रहे हैं. वह महाराजा सुहेलदेव जी की जाति नहीं बयान कर सकते. लेकिन हनुमान जी की जाति बता सकते हैं. 

उन्होंने आगे बताया कि हमारे 18 प्रतिशत वोट पाने की कोशिश में बीजेपी को जीरो प्रतिशत सफलता मिलेगी. पीएम मोदी के गढ़ में जुटी भीड़ को देखकर अंदाजा लग जाएगा. राजभर ने कहा कि मैं यूपी की 403 सीट पर चुनाव लडूंगा और प्रदेश में 2022 में सरकार बनाऊंगा. 

Advertisement
Advertisement