scorecardresearch
 

आजम खान ने पीएम मोदी को बताया कम हिम्मत वाला

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आजम ने पीएम मोदी को कम हिम्मत वाला बताते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें गोली मार दो. पीएम का यह कमिटेड क्राइम है और वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं.

Advertisement
X
यूपी के मंत्री आजम खान
यूपी के मंत्री आजम खान

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आजम ने पीएम मोदी को कम हिम्मत वाला बताते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें गोली मार दो. पीएम का यह कमिटेड क्राइम है और वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं. आजम ने कहा कि पीएम गोली मारने के लिए कहकर लोगों को ठीक वैसे ही बेवकूफ बना रहे हैं जैसे देश को अकाउंट में रुपए डालने की बात कहकर ठगा गया.

मरने और मारने वाले दोनों बुरे होंगे
गाजियाबाद में बीजेपी नेता को गोलियां मारने के मामले पर आजम खान ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि मरने और मारने वाले दोनों ही बुरे होंगे. नेकी के काम में तो गोली मारी नहीं जाती. साथ ही कहा कि इस कांड से कानून व्यवस्था पर कहां से सवाल उठता है.

Advertisement

मोदी के दोस्त बराक जीने नहीं देते
शाहरुख खान को यूएस में रोकने के मामले पर आजम खान ने कहा कि देश में मोदी और देश के बाहर मोदी जी के मित्र बराक ओबामा जीने नहीं देते तो आखिर कहां जाए.

Advertisement
Advertisement