उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आजम ने पीएम मोदी को कम हिम्मत वाला बताते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें गोली मार दो. पीएम का यह कमिटेड क्राइम है और वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं. आजम ने कहा कि पीएम गोली मारने के लिए कहकर लोगों को ठीक वैसे ही बेवकूफ बना रहे हैं जैसे देश को अकाउंट में रुपए डालने की बात कहकर ठगा गया.
मरने और मारने वाले दोनों बुरे होंगे
गाजियाबाद में बीजेपी नेता को गोलियां मारने के मामले पर आजम खान ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि मरने और मारने वाले दोनों ही बुरे होंगे. नेकी के काम में तो गोली मारी नहीं जाती. साथ ही कहा कि इस कांड से कानून व्यवस्था पर कहां से सवाल उठता है.
मोदी के दोस्त बराक जीने नहीं देते
शाहरुख खान को यूएस में रोकने के मामले पर आजम खान ने कहा कि देश में मोदी और देश के बाहर मोदी जी के मित्र बराक ओबामा जीने नहीं देते तो आखिर कहां जाए.