scorecardresearch
 

जिंदा सांप को निगल गया बच्चा, मां ने पूंछ देखकर बाहर निकाला

घर पर खेल रहे बच्चे के पास अचानक सांप का एक बच्चा आ गया. इसके बाद बच्चे ने उस सांप के बच्चे को मुंह में रख लिया और सांप धीरे-धीरे अंदर जाने लगा.

Advertisement
X
बरेली में खेलते-खेलते सांप निगल गया एक साल का बच्चा
बरेली में खेलते-खेलते सांप निगल गया एक साल का बच्चा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेलते-खेलते सांप निगल गया एक साल का बच्चा
  • सांप की पूछ देखकर मां ने बच्चे के मुंह से बाहर खींचा
  • सात इंच का था सांप, बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बच्चा खेलते-खेलते जिंदा सांप निगल गया. गनीमत रही कि बच्चे की मां ने सांप की पूंछ बच्चे के मुंह में देख ली. उसने तत्काल पूंछ पकड़कर बाहर खींच लिया.

Advertisement

यह पूरा मामला बरेली के फतेहगंज पश्मिची थाना क्षेत्र के भोलापुर का है, यहां तब अचानक हड़कंप मच गया जब एक साल का बच्चा खेल-खेल में जिंदा सांप निगल गया. उसकी मां ने सांप की पूंछ पकड़कर बच्चे के मुंह से बाहर खींचा. बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

हिंदुस्तान डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के पिता धर्मपाल ने बताया कि उनका एक साल का बेटा शनिवार सुबह घर पर खेल रहा था. बच्चे के पास अचानक सांप का एक बच्चा आ गया. इसके बाद बच्चे ने उस सांप के बच्चे को मुंह में रख लिया और सांप धीरे-धीरे अंदर जाने लगा.

बच्चे की मां ने जैसे ही देखा, उसने आनन-फानन सांप की पूंछ पकड़कर बाहर निकाला. तब तक सांप के बच्चे की मौत हो चुकी थी. बच्चे के मुंह से निकाले गए सांप के बच्चे की लंबाई सात इंच थी.

Advertisement

उधर डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती करने के बाद तत्काल उसका उपचार शुरू कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा खतरे से बाहर है. थोड़ी देर के बाद उसे उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 

 

 

Advertisement
Advertisement