scorecardresearch
 

बुलंदशहर में कई रेप पीड़ित को अब भी इंसाफ का इंतजार

बुलंदशहर में गैंगरेप की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. आनन-फानन में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, और इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर पीड़ित को 3 महीने में इंसाफ दिलाने का वादा भी किया गया है.

Advertisement
X
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

Advertisement

बुलंदशहर में गैंगरेप की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. आनन-फानन में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, और इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर पीड़ित को 3 महीने में इंसाफ दिलाने का वादा भी किया गया है.

कई बलात्कार पीड़ित को इंसाफ का इंतजार
ये मामला जैसे ही सुर्खियों में आया, इलाके के कई रेप पीड़ित इस उम्मीद में एसएसपी दफ्तर पहुंची की शायद उन्हें भी इंसाफ जल्द मिल जाएगा. ऐसे ही एक ऐसी रेप पीड़ित ने अपनी आपबीती बताई, जिसके साथ एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हैवानियत का खेल खेला गया. लेकिन पीड़ित का कहना है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय समझौता कराने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
वहीं एक दूसरे मामले में एक नाबालिग को अगवाकर हिमाचल ले जाया गया और फिर उसके साथ हैवानियत का खेल खेला गया. लेकिन पीड़ित को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से उचित कार्रवाई की गई और पीड़िता को पुलिस ने ही हिमाचल से बरामद कर लेकर आई है. जिले के नए एसएसपी का भी यही कहना था कि ऐसे मामले में तुरंत कार्रवाई होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ होगा तो वो खुद ऐसे मामलों को देखेंगे और कार्रवाई करेंगे. फिलहाल ऐसे कई मामले हैं जिसमें पीड़ित को इंसाफ मिलना बाकी है. किसी मामले में आरोपी ही नहीं पकड़ा गया है तो कहीं आरोपी के खिलाफ सख्त धारा नहीं लगाई गई है.

Advertisement
Advertisement