scorecardresearch
 

जल्द पूरा होगा रेलवे ओवरब्रिजों का काम: उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिजों को बनाने में तेजी लाई जाएगी.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिजों को बनाने में तेजी लाई जाएगी. प्रदेश में कुल 148 रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे.

Advertisement

उस्मानी ने कहा कि सेतु निगम एवं लोक निर्माण विभाग तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का संयुक्त दल अनुपयुक्त पुलों का पुनरीक्षण कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 148 ओवरब्रिजों का निर्माण किया जाएगा. उत्तर-मध्य रेलवे द्वारा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना में 56 आरओबी, उत्तर रेलवे द्वारा 34 आरओबी तथा प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ शहर के मॉल एवेन्यू एवं ठाकुरगंज सहित कुल 25 आरओबी बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है.

उस्मानी ने शास्त्री भवन स्थित सभागार में प्रदेश के विभिन्न रेल समपारों पर रेल उपरिगामी सेतुओं के निर्माण के सम्बंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता के दौरान ये बातें कहीं.

उन्होंने बताया कि समस्त रेलवे ओवरब्रिजों को एक जैसा बनाया जाएगा। संयुक्त निरीक्षण से प्राप्त संस्तुति पर तत्काल निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement