scorecardresearch
 

UP: धार्मिक मेलों में लाउडस्पीकर लगाने वाली कंपनी के मालिक ने की आत्महत्या, फांसी पर लटका मिला शव

देशभर के धार्मिक मेलों में लाउडस्पीकर (Loudspeakers ) लगाने वाली कंपनी के मालिक प्रवीण राय ने प्रयागराज में अपने आवास पर आत्महत्या (suicide) कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और छानबीन की. पुलिस (Police) ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
धार्मिक मेलों में लाउडस्पीकर लगाने वाली कंपनी के मालिक ने की आत्महत्या. (Representative image)
धार्मिक मेलों में लाउडस्पीकर लगाने वाली कंपनी के मालिक ने की आत्महत्या. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रमुख पब्लिक एड्रेस सिस्टम फर्म के मालिक थे प्रवीण राय
  • पुलिस ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह

देशभर में पिछले आठ दशकों से विभिन्न धार्मिक मेलों में लाउडस्पीकर (Loudspeakers) लगाने के लिए चर्चित प्रमुख कंपनी के मालिक ने सोमवार को आत्महत्या (suicide) कर ली. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, आशा एंड कंपनी के मालिक 60 वर्षीय प्रवीण मालवीय यहां गंगा के तट पर कुंभ, अर्ध-कुंभ और माघ मेलों में नासिक, हरिद्वार और उज्जैन सहित देश में अन्य जगहों पर अपनी कंपनी के तहत लाउडस्पीकर लगाते रहे. यहां आज प्रवीण मालवीय का शव सिविल लाइंस इलाके में अपने घर के स्टोर रूम में फंदे से लटका मिला.

सिविल लाइंस थाने के SHO वीरेंद्र यादव ने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. पुलिस ने शव को फंदे उतरवाया. छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

बेटा बोला- रोज सुबह टहलने जाते थे पापा 

वहीं प्रवीण मालवीय के बेटे यशार्थ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रोज की तरह सुबह टहलने गए थे. उन्होंने कहा कि जब वह लंबे समय तक घर नहीं लौटे, तो उनकी मां ने उनके दोस्तों को फोन किया. उनके दोस्तों ने बताया कि पापा आज टहलने नहीं पहुंचे. एसएचओ ने कहा कि इस बीच, मालवीय का शव स्टोर रूम में लटका मिला और पुलिस को सूचित किया गया. तीन भाइयों में सबसे छोटे मालवीय के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.

Advertisement
Advertisement