देशभर में पिछले आठ दशकों से विभिन्न धार्मिक मेलों में लाउडस्पीकर (Loudspeakers) लगाने के लिए चर्चित प्रमुख कंपनी के मालिक ने सोमवार को आत्महत्या (suicide) कर ली. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.
एजेंसी के अनुसार, आशा एंड कंपनी के मालिक 60 वर्षीय प्रवीण मालवीय यहां गंगा के तट पर कुंभ, अर्ध-कुंभ और माघ मेलों में नासिक, हरिद्वार और उज्जैन सहित देश में अन्य जगहों पर अपनी कंपनी के तहत लाउडस्पीकर लगाते रहे. यहां आज प्रवीण मालवीय का शव सिविल लाइंस इलाके में अपने घर के स्टोर रूम में फंदे से लटका मिला.
सिविल लाइंस थाने के SHO वीरेंद्र यादव ने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. पुलिस ने शव को फंदे उतरवाया. छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
बेटा बोला- रोज सुबह टहलने जाते थे पापा
वहीं प्रवीण मालवीय के बेटे यशार्थ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रोज की तरह सुबह टहलने गए थे. उन्होंने कहा कि जब वह लंबे समय तक घर नहीं लौटे, तो उनकी मां ने उनके दोस्तों को फोन किया. उनके दोस्तों ने बताया कि पापा आज टहलने नहीं पहुंचे. एसएचओ ने कहा कि इस बीच, मालवीय का शव स्टोर रूम में लटका मिला और पुलिस को सूचित किया गया. तीन भाइयों में सबसे छोटे मालवीय के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.