scorecardresearch
 

देश में ऑक्सीजन संकट, डॉक्टर कफील बोले- 2017 में मुद्दा उठाया तो जेल में डाल दिया गया

डॉक्टर कफील खान ने ट्वीट कर कहा है कि साल 2017 में मैंने जब ऑक्सीजन क्राइसिस का मुद्दा उठाया था, तब किसी ने भी मुझे गंभीरता से नहीं लिया. मुझे जेल में डाल दिया गया.

Advertisement
X
देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी (फोटोः पीटीआई)
देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छलका डॉक्टर कफील खान का दर्द
  • स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी किया टैग

देश में कोरोना की महामारी कोहराम मचा रही है. अस्पतालों में बेड नहीं हैं तो ऑक्सीजन का भी संकट है. देशभर के कई इलाकों से ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने की खबरें आ रही हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर गैर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार वाले कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है. वहीं, अब इसे लेकर डॉक्टर कफील खान का दर्द भी छलक आया.

Advertisement

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई बच्चों की मौत के बाद सरकार का कोपभाजन बने डॉक्टर कफील खान ने ट्वीट कर कहा है कि साल 2017 में मैंने जब ऑक्सीजन क्राइसिस का मुद्दा उठाया था, तब किसी ने भी मुझे गंभीरता से नहीं लिया. मुझे जेल में डाल दिया गया. डॉक्टर खान ने कहा है कि तब से ही लगातार बेहतर स्वास्थ्य नीति के लिए मांग करता रहा.

डॉक्टर कफील खान ने कहा कि आज पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को टैग करते हुए लिखा कि कृपया जगो. इस ट्वीट के अलावा डॉक्टर कफील ने एक और ट्वीट किया है. डॉक्टर कफील ने कोरोना संकट के समय देश सेवा का अवसर देने की मांग की है.

Advertisement

साल 2017 से ही निलंबित चल रहे डॉक्टर कफील खान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. डॉक्टर कफील ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर त्राहि-त्राहि मचा रही है. मेरा आईसीयू में 15 साल से अधिक का अनुभव शायद कुछ जिंदगियां बचाने में काम आ सके. उन्होंने सीएम से कोरोना की महामारी के समय देश की सेवा करने का अवसर देने की अपील की है.

गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौतों के बाद डॉक्टर खान पर गाज गिरी थी. डॉक्टर खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement