scorecardresearch
 

योगी सरकार का दावा- यूपी में ऑक्सीजन की किल्लत पूरी तरह खत्म, दो दिन का है बफर स्टॉक

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि अब हमारी कोशिश है कि गांव-गांव तक ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए टास्क फोर्स बनाकर काम किया जा रहा है. आज की तारीख में प्रदेश में कहीं ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है. 

Advertisement
X
ऑक्सीजन सप्लाई में आई तेजी (फाइल फोटो: PTI)
ऑक्सीजन सप्लाई में आई तेजी (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान
  • प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पूरी तरह खत्म

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को आंकड़ों के साथ दावा किया है कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 'आज तक' से खास बातचीत में यह दावा किया. उन्होंने ऑक्सीजन के लिए बनाए गए खास कंट्रोल रूम में डाटा के साथ यह दिखाया कि 23 अप्रैल को यूपी में 380 मीट्रिक टन ऑक्सीजन थी, जो आज 11 मई को बढ़कर 1015 मीट्रिक टन तक पहुंच चुकी है.

Advertisement

बताया गया कि सरकार 2 दिनों का बफर स्टॉक भी रख रही है. ऐसे में पूरे प्रदेश में किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. सरकार के मुताबिक, 3 मई से जब से ट्रेनों से टैंकर लाने की शुरुआत हुई तब से प्रदेश धीरे-धीरे अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक ऑक्सीजन की कमी पूरा करता गया और आज 1000 मीट्रिक टन ज्यादा का स्टॉक है. 

अवनीश अवस्थी के मुताबिक, युद्ध स्तर पर अभियान छोड़कर यूपी में ऑक्सीजन लाने की शुरुआत हुई. 61 टैंकरों से शुरू हुआ अभियान आज 91 टैंकरों द्वारा जारी है. ये टैंकर हमारे लिए लगातार ऑक्सीजन ला रहे हैं. रेल मंत्रालय हमारे लिए वरदान बन कर आया है, जो हम जमशेदपुर उड़ीसा बंगाल झारखंड के अलग-अलग जगहों से ऑक्सीजन ला पा रहे हैं. इसके अलावा एयर फोर्स की मदद से भी हमने ऑक्सीजन मंगाई और कमी को पूरा किया. 

Advertisement

क्लिक करें- अगले हफ्ते से भारत में मिलेगी Sputnik V वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन

उन्होंने कहा कि अब हमारी कोशिश है कि गांव-गांव तक ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए टास्क फोर्स बनाकर काम किया जा रहा है. आज की तारीख में प्रदेश में कहीं ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है. 

यूपी के अपर मुख्य सचिव ने आगे कहा कि अस्पताल हो, मेडिकल कॉलेज हो या फिर निजी अस्पताल हो सभी को उनके जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन मिल रही है. उम्मीद है हम जल्द ही ऑक्सीजन सर प्लस कर लेंगे. 

Advertisement
Advertisement