scorecardresearch
 

मैच के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ने निकाला

रविवार को हुआ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में तनाव की वजह बन गया. बताया जाता है कि मैच में पड़ोसी देश की जीत के बाद यूनिवर्सिटी में कुछ कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए.

Advertisement
X
India vs Pakistan asia cup 2014
India vs Pakistan asia cup 2014

रविवार को हुआ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में तनाव की वजह बन गया. बताया जाता है कि मैच में पड़ोसी देश की जीत के बाद यूनिवर्सिटी में कुछ कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए.

Advertisement

इसके बाद उनकी छात्रों के एक दूसरे गुट से कहासुनी और मारपीट हो गई, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस इससे इंकार कर रहे हैं. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कुछ कश्मीरी छात्रों की ओर से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने की पुष्टि की और संस्थान के 60 कश्मीरी छात्रों को हॉस्टल खाली कराते हुए उन्हें निकाल दिया है.

घटना की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक समिति भी गठित की है. वीसी डॉ. मंजूर अहमद ने भाषा को बताया कि यूनिवर्सिटी में 200 कश्मीरी छात्र बीटेक और लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें से 60 छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित मदन लाल ढींगरा हॉस्टल में रहते हैं. उन्होंने खुद को मिली जानकारी के आधार पर बताया कि रविवार की रात इस हॉस्टल में जम्मू-कश्मीर के करीब 8-10 छात्रों ने भारत-पाक क्रिकेट मैच टीवी पर देखा और पाकिस्तान की जीत के बाद बाहर आकर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.

Advertisement
Advertisement