पाकिस्तानी सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को यह स्वीकार कर लिया कि पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ था. पाकिस्तानी मंत्री के कुबूलनामे के बाद पुलवामा के शहीदों के परिजनों के जख्म एक बार फिर हरे हो गए हैं.
पुलवामा में शहीद हुए चंदौली के सीआरपीएफ के जवान अवधेश यादव के परिजन और गांव वाले पाकिस्तान के मंत्री के इस बयान के बाद काफी आक्रोशित दिखे. गांव वालों ने 40 जवानों की शहादत के बदले पाकिस्तान के 400 सैनिकों के सफाए की मांग की.
शहीद के पिता हरिकेश यादव और भाई बृजेश कुमार यादव ने सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की. हरिकेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे भारत को झुकाने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने अगर हमारे देश में घुसकर हमला किया है तो हमें भी पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देना चाहिए. हमारे नेता और हमारे जवान उनसे कम हैं? देश को भी ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए. शहीद के पिता ने सरकार से पाकिस्तान को ज्यादा से ज्यादा क्षति पहुंचाने की मांग की.
शहीद के भाई बृजेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के घमंड को तोड़ना जरूरी है, सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए.
पाकिस्तान के बयान पर गांव वाले भी आक्रोशित हैं, गांव के निवासी गोपी ने कहा, "जिस तरह से इन लोगों ने हमारे 40 जवानों को मारा था, हमें भी उनके 400 जवानों को मारना चाहिए."
उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान ने ही यह हमला कराया था तो मोदी सरकार को किसी ना किसी तरह से पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए, चाहे ये सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में हो या आर-पार की लड़ाई के रूप में हो.