scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Ayodhya: भगवान राम के वनवास जितनी ही लंबी रही उनके मंदिर की प्रतीक्षा- मालिनी अवस्थी

Panchayat Aaj Tak Ayodhya: लोकगीतों में महारथ रखने वाली पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने भगवान रामकथा की शुरुआत की. उन्होंने भगवान राम के जीवन के सभी महत्वपूर्ण पड़ावों को अपने सुरों में बांधा. 

Advertisement
X
मालिनी अवस्थी ने रामकथा से की आज तक पंचायत की शुरुआत
मालिनी अवस्थी ने रामकथा से की आज तक पंचायत की शुरुआत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम की पैड़ी पर लगी है आज तक की पंचायत (Panchayat Aaj Tak). पंचायत आज तक-अयोध्या (Panchayat Aaj Tak Ayodhya) कार्यक्रम की शुरुआत लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने की. दीवाली का अवसर है और अयोध्या की भूमि, तो इस कार्यक्रम की शुरुआत राम कथा से की गई. 

Advertisement

लोकगीतों में महारथ रखने वाली पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने भगवान रामकथा की शुरुआत की. उन्होंने भगवान राम के जीवन के सभी महत्वपूर्ण पड़ावों को अपने सुरों में बांधा. उन्होंने राम जन्म पर सोहर 'जन्मे हैं दीन दयाल' गाया. 

मंदिर को बने देखने की प्रतीक्षा काफी लंबी रही है

अयोध्या से मालिनी अवस्थी का जुड़ाव बचपन से रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने खुद 14 वर्ष का वनवास काटा, उसी तरह यहां उनके मंदिर को बने देखने की प्रतीक्षा काफी लंबी रही है. जल्दी उसे हम सब देखेंगे. उन्होंने कहा कि राम लला टेंट में नहीं बल्कि हर भारतीय के दिल में रहते हैं और बहुत जल्द ही भगवान राम का मंदिर हमारे सामने होगा.

उन्होंने राम कथा में उस वक्त का भी ज़िक्र किया जब राम जी 12- 13 साल के थे और विश्वामित्र, राजा दशरथ से उन्हें मांगने आ गए थे.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने राम विवाह के अवसर पर सुहाग गाया. शादी के अवसर पर लोक रिवाज में गाली की परंपरा रही है. अवध की विवाह की गालियां तो यूं भी बहुत मशहूर है. मालिनी अवस्थी ने गारी 'लोगवा देत काहे गारी' गाई. 


 

Advertisement
Advertisement