आजतक की 'पंचायत' में उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमें राम के नाम पर नहीं बल्कि काम पर वोट मिलेगा. इसी मंच पर कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ राम के नाम पर वोट लेने वाले हैं, धर्म और आस्था से इनका कोई लेना देना नहीं है.
यूपी की राजनीति में अयोध्या में इतनी खास क्यों है? इस विषय पर आजतक की 'पंचायत' में यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत और बसपा प्रवक्ता एमएच खान के साथ चर्चा हुई.
राम मंदिर निर्माण को लेकर मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इसी सरयू में हमारे रामभक्तों की लाशें बह रही थीं, तभी से हमारे एजेंडे में राम मंदिर बनाना शामिल हो गया था. उन्होंने यह भी कहा कि हमें राम के नाम पर नहीं, बल्कि काम पर वोट मिलेंगे.
हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने इसी मुद्दे पर कहा कि आप राम की बात कर रहे हैं, लेकिन राम के बच्चों की भी तो बात कर लीजिए. 70 लाख रोजगारों की बात कर लीजिए. राम के बच्चे वो किसान नहीं थे क्या जिनको थार से कुचल दिया गया. राम के बच्चों का भी काम कीजिए, रोजगार दीजिए, राम तो हमारे मन-मन में है. उन्होंने कहा कि आज जिस राम की पैढ़ी में बैठे है, उसे कांग्रेस ने ही बनाया था.
कांग्रेस एक शौचालय तक दे न सकीः रजा
इस पर जवाब देते हुए मंत्री रजा ने कहा कि इनकी भगवान राम में आस्था होती तो ये दौड़े चले आते, लेकिन इन्होंने शिलान्यास से भी खुद को दूर रखा क्योंकि इन्हें तुष्टिकरण की राजनीति करनी है. कांग्रेस एक शौचालय तो दे न सकी, और अब ये देश के विकास की बात करेंगे.
इसे भी क्लिक करें --- Panchayat Aaj Tak Ayodhya: भगवान राम के वनवास जितनी ही लंबी रही उनके मंदिर की प्रतीक्षा- मालिनी अवस्थी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रवक्ता एमएच खान ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि का मुकदमा चल रहा था तो मैं यहीं एक हफ्ता तक रहा, लोगों से मिलता रहा. जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उसने साफ-साफ कहा कि हिंदू पक्ष के पास कोई सबूत नहीं है, मुस्लिम पक्ष के पास भी कोई सबूत नहीं है. कोर्ट ने कहा कि हम 142 धारा के अंतर्गत हम यह फैसला (राम मंदिर बनाने का फैसला) सुना रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि आप ट्रस्ट बनाइए. लेकिन बीजेपी अब इसका पूरा श्रेय लेना चाह रही है.'
काम सारा ट्रस्ट करवा रही है और बीजेपी इसका श्रेय ले रही है: @KhanDrmh | @Mohsinrazabjpup
— AajTak (@aajtak) October 31, 2021
ने भी रखी बात, हुई ज़ोरदार बहस , देखिए #PanchayatAajtakAyodhya
देखें लाइव, @chitraum के साथ#UttarPradesh #Ayodhya #RamTemple pic.twitter.com/kouYaMPGet
इस पर मोहसिन रजा ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में हमेशा प्रभु श्रीराम रहे और हमारी आस्था का केंद्र है अयोध्या. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण आज हो रहा है. आप सब लोग मिलकर सुप्रीम कोर्ट में रोड़े अटकाते रहे हैं. बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि ये बीजेपी की आदत है कि किसी भी आदमी की आवाज को आने देना नहीं चाहते. सच बात को बोलने नहीं देते. आप हर किसी वर्ग की आवाज दबाना चाहते हैं.
चुनाव महंगाई पर होगाः सुरेंद्र राजपूत
बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. गैस की कीमतें बढ़ रही हैं. इस पर मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ये सब आप ही छोड़कर गए थे. देश अभी सुरक्षित हाथों में है, इसलिए कोरोना के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीवन और जीविका बचाने में काम किया. आप होते तो पता नहीं क्या करते.
आजतक की 'पंचायत' में चुनाव में महंगाई का मुद्दा होने की बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि चुनाव हिंदू-मुसलमान पर नहीं होगा बल्कि महंगाई पर होगा, चुनाव नौजवानों पर होगा, चुनाव लड़कियों के सम्मान पर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में 70 लाख नौकरी की बात कही गई थी, किसी को रोजगार मिला हो वो बता दे. बीजेपी ने लैपटॉप देने का वादा किया था, किसी को मिला हो तो बता दे. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 5 साल में कुछ किया हो तो बताइए और हिंदू-मुसलमान करना बंद कीजिए.
बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि हमारी पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या से ही प्रबुद्ध सम्मेलन किया था और अब हर पार्टी हमारी नकल कर रही है. मायावती और प्रियंका गांधी वाड्रा की तुलना करने पर एमएच खान ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि मैं बड़ा बम फोड़ने वाला हूं और हुआ क्या प्रियंका गांधी को जिम्मेदारी सौंप दी. राहुल गांधी खुद हार गए. केरल चले गए. तो आप किसकी बात कर रहे हैं जिनके आने से राहुल गांधी भी हार गए.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में आज रविवार को आजतक की 'पंचायत' चल रही है. 'पंचायत' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया समेत तमाम बड़े नेता आगामी चुनाव को लेकर अपनी राय रखेंगे.