scorecardresearch
 

CM योगी की बिल्डरों को चेतावनी- वक्त पर नहीं दिया घर, तो जब्त होगी उनकी संपत्ति

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में कई परिवार अपने आशियाने के लिए बिल्डरों के चक्कर काट-काटकर परेशान हैं. इस परिवारों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने बिल्डरों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने नियम तोड़े तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.

Advertisement
X
पंचायत आजतक में योगी आदित्यनाथ
पंचायत आजतक में योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में कई परिवार अपने आशियाने के लिए बिल्डरों के चक्कर काट-काटकर परेशान हैं. इस परिवारों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने बिल्डरों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने नियम तोड़े तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.

पंचायत आजतक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी ने साफ कहा कि बिल्डरों की मनमानी अब नहीं चलेगी. उन्हें हर हाल में नियमों का पालन करना होगा और अगर उन्होंने नियम तोड़े तो उनकी संपत्तियां जब्त होंगी.

बता दें कि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 400 बिल्डर प्रोजेक्टस पर निर्माण कार्य निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में खरीदारों को फ्लैट पर कब्जे के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने सीएम योगी से भी मदद की गुहार लगाई थी.

Advertisement

पंचायत आजतक में सीएम योगी ने इस मुद्दे पर चर्चा के साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था और भेदभाव रहित सबके लिए विकास कार्य करने का वायदा किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा, 'उम्मीद है कि डेढ़ महीने में कुछ बदलाव दिखा होगा. यूपी को बीमारू राज्य से बाहर निकालेंगे. ट्रांसफर और पोस्टिंग जो उद्योग हो गया था, ये अब नहीं हो पाएगा. अब अधिकारी को हटाने का कारण बताना होगा. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम जारी है. हमने किसानों, नौजवानों और बुनियादी ढांचे के लिए प्राथमिकताएं तय कर ली हैं.

Advertisement
Advertisement