यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर पंचायतों का दौर शुरू हो चुका है. तीन दिन पहले ही शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव की बच्चियों के साथ स्कूल से घर लौटते समय छेड़छाड़ का मामला सामने आया. आरोप गैर समुदाय के लड़कों पर लगा. घटना से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत कर ऐलान किया है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक कोई भी अपनी लड़कियों को स्कूल नहीं भेजेगा.
खबर है कि पलड़ी गांव की 8 से 10 साल की छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं तभी कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए बच्चियों के कपडे़ तक फाड़ दिए. इस घटना की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत कर ऐलान किया कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगे, तब तक कोई भी ग्रामीण अपनी लड़कियों और बच्चियों को स्कूल कॉलेज नहीं भेजेगा. पंचायत ने प्रशासन को दो दिन का वक्त दिया है कि अगर आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो महापंचायत की जाएगी.
हालांकि, पुलिस ने 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती है.
28 अगस्त को बहुचर्चित कवाल कांड की बरसी है. पिछले साल इस घटना के बाद पंचायतों का दौर शुरू हुआ था और हालात बेकाबू हुए तो मुजफ्फरनगर में दंगे भड़क गए थे.