scorecardresearch
 

पंचायत का तुगलकी फरमान- विवाहित बेटी को घर लाकर दूसरी जगह शादी करो

कहानी पूरी फिल्मी है. एक लड़की की शादी ऐसे गांव में हो जाती है, जहां गोत्र की वजह से ऐसा करने की मनाही थी. अब जिस गांव की लड़की है, उस गांव की पंचायत ने लड़की के परिवार के लिए तुगलकी फरमान सुनाए हैं. परिवार से कहा गया है कि लड़की को घर लाकर उसकी शादी दूसरी जगह कराई जाए.

Advertisement
X
पंचायत ने दिया तुगलकी आदेश
पंचायत ने दिया तुगलकी आदेश

Advertisement

कहानी पूरी फिल्मी है. एक लड़की की शादी ऐसे गांव में हो जाती है, जहां गोत्र की वजह से ऐसा करने की मनाही थी. अब जिस गांव की लड़की है, उस गांव की पंचायत ने लड़की के परिवार के लिए तुगलकी फरमान सुनाया है. परिवार से कहा गया है कि लड़की को घर लाकर उसकी शादी दूसरी जगह कराई जाए.

साथ ही उन्हें गांव छोड़कर जाने के लिए भी कहा गया. गांव के दूसरे लोगों से इस परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने के लिए कहा गया है. गांव में जो भी इस परिवार से बोलेगा, उसे 5100 रुपये जुर्माना देना होगा.

हैरानी की बात है कि शादी इसी साल 27 फरवरी को हो भी चुकी है. फतेहपुर सिंह सीकरी के मलिकपुर गांव के रहने गुलटन सिंह भगौर ने बड़े अरमानों के साथ अपनी बेटी रेखा की शादी गांव दूरा में रहने वाले खजान सिंह के बेटे अनिल सिंह से की. अब पंचायत के फरमान के बाद गुलटन सिंह का परिवार दहशत के साए में जी रहा है. साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से इनसाफ और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. रेखा के भाई रिंकू का एक हाथ नहीं है, वो भी दर-दर भटक रहा है.

Advertisement

रेखा की मां रामवती का कहना है कि उन्हें तो पता भी नहीं कि बेटी की शादी को लेकर किस बात का विवाद है. कोई लड़ाई भी होगी तो बहुत पुरानी होगी. उसके बाद तो पीढ़ियां बदल गईं.

मलिकपुर और दूरा गांवों के बीच रंजिश का इतिहास डेढ़ सौ साल से भी पुराना है. दूरा गांव के पंच बिजेंद्र सिंह के मुताबिक भरतपुर के महाराजा सूरज मल की दूसरी पत्नी का मायका दूरा गांव की ही थी. उस वक्त आपस में जमकर संघर्ष हुआ था. तब से दोनों गांवों के बीच रोटी-बेटी का नाता टूट गया. तभी से एक दूसरे गांव में शादियों पर पाबंदी चली आ रही है. कई साल तक दोनों गांवों के लोगों का आना-जाना भी बंद रहा. हालांकि बाद में आना-जाना शुरू तो हो गया लेकिन शादियों पर फिर भी पाबंदी जारी रही.

पंचायत अपने फरमान के पीछे बरसों से चले आ रहे उसूलों का हवाला दे रही है. उधर, पुलिस ने विवाद को देखते हुए पर्याप्त बल तैनात कर रखा है. पश्चिमी आगरा के एसपी मंसाराम गौतम का कहना है कि ये गोत्र से जुड़ा मामला है और कुछ लोगों ने शादी का विरोध किया है. काउसंलिंग के जरिए समझौता कराने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement