scorecardresearch
 

नोएडा: गांव में मिला विलुप्त प्रजाति वाला पैंगोलिन, वन विभाग को सौंपा गया

इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, उनकी तरफ से तुरंत मौके पर एक टीम भेजी गई और वहां से सभी लोगों को हटाया गया. अभी के लिए पुलिस द्वारा पैंगोलिन को वन विभाग को सौंप दिया दिया गया है.

Advertisement
X
विलुप्त प्रजाति वाला पैंगोलिन
विलुप्त प्रजाति वाला पैंगोलिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव में मिला विलुप्त प्रजाति वाला पैंगोलिन
  • वन विभाग को सौंपा गया

नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव में एक पैंगोलिन मिला है. ये एक ऐसा जीव है जो अब विलुप्त होने की कगार पर आ चुका है. इस जीव को तस्करों द्वारा विदेशी बाजारों में भारी कीमत में बेचा जाता है. शनिवार को बहलोलपुर गांव में सड़क पर लोगों को ये पैंगोलिन दिखा था. अब डर कह लीजिए या परेशान करने की कोशिश, वहां खड़े लोगों ने उस पैंगोलिन को भगाने का प्रयास किया.

Advertisement

गांव में मिला विलुप्त प्रजाति वाला पैंगोलिन

इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, उनकी तरफ से तुरंत मौके पर एक टीम भेजी गई और वहां से सभी लोगों को हटाया गया. अभी के लिए पुलिस द्वारा पैंगोलिन को वन विभाग को सौंप दिया दिया गया है. कहा जाता है कि पैंगोलिन ज्यादातर यमुना खादर क्षेत्र  के आस-पास रहते हैं. दो महीने पहले भी ऐसे ही एक पैंगोलिन मिला था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस जीव की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसे दो से तीन हजार रुपये तक में बेचा जाता है. वेतनाम और चीन में भी बड़े स्तर पर पैंगोलिन की बिक्री रहती है. लेकिन इस बार पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और उस पैंगोलिन को बचा लिया.

वैसे इससे पहले ओडिशा में भी 14.2 किलो का एक पैंगोलिन देखा गया था. उसे वन विभाग और WCCB ने मिलकर बचाया था. इस बार नोएडा में भी वहीं विलुप्त प्रजाति वाला पैंगोलिन देखा गया है.

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण ने कमर्शियल प्लॉट की स्कीम लॉन्च की

नोएडा में कमर्शियल प्लॉट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 112 तक कमर्शियल प्लॉट की बड़ी स्कीम जारी कर दी है. 29 अगस्त तक इन प्लॉट के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. जिसके बाद तिथि निर्धारित कर लकी ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा. हालांकि 26 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा. 


 

Advertisement
Advertisement