मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी तेंदुए ने ग्रामीण इलाकों में आतंक मचा दिया है. मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के जंगल में सोमवार को एक तेंदुए ने कई पशुओं और जंगली जानवरों को अपना शिकार बना लिया.
अचानक हुए तेंदुए के हमले से ग्रामीण इलाकों के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए मुहिम छेड़ रखी है और ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
रविवार को जहां मेरठ में एक तेंदुए ने कई लोगों को घायल कर कोहराम मचा दिया था वहीं सोमवार को मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल के कुटेसरा गांव में एक तेंदुए ने एक किसान के घर में घुसकर पालतू पशु को अपना शिकार बना लिया.
तेंदुए के गांव में घुसने की सूचना मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने काफी देर तक हथियार लेकर जंगल में तेंदुए की तलाश की.