scorecardresearch
 

यूपी के पूर्व मंत्री का विवादित बयान, पेरिस में कार्टूनिस्ट के हत्यारे को 51 करोड़ इनाम का ऐलान

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को कार्टून पर हुए कत्लेआम की जहां दुनियाभर में निंदा हो रही है, वहीं यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले आतंकियों को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने को तैयार हैं.

Advertisement
X

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को कार्टून पर हुए कत्लेआम की जहां दुनियाभर में निंदा हो रही है, वहीं यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले आतंकियों को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने को तैयार हैं.

Advertisement

यह दुखद ही है कि धर्म को केंद्र में रखकर जिस अभिव्यक्ति की आजादी पर बर्बर आघात हुआ, अभी भी उस पर धर्म की राजनीति हावी है. दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, कुछ साल पहले डेनमार्क के एक समाचार पत्र ने पैगंबर मुहम्मद साहब पर एक आपत्त‍िजनक कार्टून छापा था. तब याकूब कुरैशी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की थी.

दूसरी ओर, बुधवार को जब पेरिस में इससे मिलते-जुलते मामले में मैगजीन के दफ्तर पर हमला हुआ और कार्टूनिस्टों की हत्या की गई तो कुरैशी ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा, 'पूर्व में आपत्ति‍जनक कार्टून बनाने वाला मर चुका है, लेकिन पेरिस की मैगजीन में पैगंबर का आपत्तिजनक कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट के हत्यारे को मैं इनामी राशि‍ देने के लिए तैयार हूं.'

Advertisement
Advertisement