उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कद्र बुलंद हैं , इसका एक ताजा उदारहण है पटना जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस में हुई वारदात. इस ट्रेन में कुछ बदमाशों ने पहले यात्रियों को लूटने की कोशिश की, पर जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
वीडियो: यूपी में सड़क पर खूनी खेल
सोमवार रात को दिल्ली से पटना जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस में यह वारदात हुई. मिली जानकारी के अनुसार, 10-12 बदमाश टूंडला स्टेशन के पास हथियारों से लैस होकर ट्रेन में चढ़े थे. उन्होंने ट्रेन में जमकर लूटपाट की.
इस दौरान जब कुछ लोगों ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने पांच लोगों को चलती ट्रेन से फेंक दिया. सभी घायल यात्री बिहार के रहने वाले हैं. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.