scorecardresearch
 

UP: रुपयों से लेकर शादी कराने का वादा, धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने वाला पादरी हिरासत में

हिंदू धर्म की बुराई करके हिंदुओं पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है. कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पादरी पर यह इल्जाम लगाया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद चार लोग हिरासत में लिए गए हैं. पादरी युवाओं को शादी कराने और आर्थिक मदद देने का लालच देता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
ईसाई मिशनरी के लोग.
ईसाई मिशनरी के लोग.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पादरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर हिंदुओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए कई तरह के लालच देने का आरोप है. मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने स्वयं पादरी के खिलाफ शिकायत दर्ज है.

Advertisement

शिकायत में उसने कहा है कि पादरी ने उसे हिंदू धर्म छोड़ ईसाई बनने पर 10 हजार रुपए और शादी कराने का लालच दिया. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है. कानपुर के घाटमपुर कस्बे में बीते शुक्रवार को बजरंग दल संयोजक शुभम ने कार्यकर्ताओं के साथ पादरी राजाराम सिंह के घर पर जमकर हंगामा किया.

शुभम ने आरोप लगाया, ''ईसाई मिशनरी द्वारा प्रार्थना सभा के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हिंदुओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए बहकाया जा रहा है. लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए कई तरह के लालच दिए जा रहे हैं, जिसमें आर्थिक मदद से लेकर दूसरी तरह की मदद करने की बातें शामिल हैं.''

बजरंग दल संयोजक शुभम.
बजरंग दल संयोजक शुभम.

बजरंग दल कार्यकर्ता को दिया शादी कराने और रुपए देने का लालच

बजरंग दल संयोजक शुभम ने पादरी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''पादरी बजरंग दल के कार्यकर्ता का धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में था. पादरी राजाराम ने कार्यकर्ता अंशु को ईसाई धर्म अपनाने के लिए 10 हजार रुपए का लालच दिया था. साथ ही उसने अंशु की शादी कराने की भी बात कही थी. पादरी लगातार उस पर दबाव बना रहा था.''

Advertisement
शिकायतकर्ता बजरंग दल का सदस्य अंशु.
शिकायतकर्ता बजरंग दल का सदस्य अंशु.

महिलाओं और बच्चों को बना रहे हैं टारगेट

बजरंग दल को लोगों से इस बारे में शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा था कि ईसाई मिशनरी द्वारा हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बनाने के लिए महिलाओं और बच्चों को ज्यादा टारगेट किया जा रहा है. कानपुर के घाटमपुर इलाके में रहने वाले गरीब हिंदू परिवारों को सालों से ये लोग कंवर्ट करने का काम कर रहे हैं. साथ ही बजरंग दल वालों ने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की भी बात कही.

पादरी, सहित तीन अन्य हिरासत में

मामले में यूपी पुलिस एडिशनल एसपी विजेंद्र ने बताया कि हिंदू परिवारों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच देने की शिकायत बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की है. शिकायत पर पादरी राजाराम सिंह, प्रकाश सोनारे, उसकी पत्नी और राजेश नाम के व्यक्ति के खिलाफ धर्मांतरण का प्रयास करने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement