बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में गंगा कैसे साफ होगी, ये दूसरे प्रदेश के लोग न बताएं.
अखिलेश ने यह भी कहा कि गंगा की सफाई की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार की भी है. गौरतलब है कि कल वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने गंगा के शुद्धिकरण के मुद्दे पर अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब तक दिल्ली और लखनऊ की शुद्धि नहीं होती तब तक गंगा भी शुद्ध नहीं हो पाएगी.
अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'गंगा साफ कैसे होगी ये बाहर के प्रदेश न बताएं. उत्तर प्रदेश को और उनके प्रदेश में कोई गंगा नहीं है. गंगा उत्तराखंड के पहाड़ों से बहकर बंगाल जाती है. केवल उत्तर प्रदेश सरकार की नहीं बल्कि देश की सरकार की जिम्मेदारी है.'
अखिलेश यादव ने दावा किया कि कुंभ में पानी साफ मिला था. उन्होंने कहा, 'ये अच्छी बात है कि पानी की अपनी विशेषता होती है. पानी स्वयं खुद को साफ कर लेता है. कुंभ में संतों को साफ पानी मिला था, साधु-संतों से तो ये मिलते नहीं.'