scorecardresearch
 

UP: पालतू डॉगी हो गया गायब, लंदन से ढूंढ़ने आई मालकिन ने रखा 15 हजार का इनाम

मेरठ के रहने वाले मिश्रा परिवार का पालतू डॉगी 24 सितंबर को गायब हो गया. काफी ढूंढ़ने के बाद भी डॉगी अगस्त का पता नहीं लग पाया है. परेशान मालकिन एक सप्ताह की छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ पहुंच गई हैं और उसे खोजने के लिए पोस्टर भी लगाए हैं. उन्होंने डॉगी का पता लगाने वाले को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
डॉगी खोजने लंदन से आई मेरठ
डॉगी खोजने लंदन से आई मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पालतू डॉगी रहस्यमयी परिस्थितियों में कहीं गायब हो गया. घर वाले डॉगी को लगातार ढूंढ़ रहे हैं. मगर, उसका कोई पता नहीं चल पाया है. लिहाजा, परेशान मालकिन उसे तलाश करने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ आ गई हैं. 

Advertisement

उन्होंने पालतू डॉगी की तलाश करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए हैं. इसके साथ ही डॉगी का पता बताने वाले को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है. 

माता-पिता के पास मेरठ छोड़ गई थी डॉगी  

दरअसल, मिश्रा परिवार की मेघा ने 8 साल पहले दिल्ली में एक एनजीओ से डॉगी को गोद लिया था. पालतू डॉगी का नाम अगस्त है. वो करीब 8 साल का है. मेघा कुछ साल पहले दिल्ली चली गई थी और लगभग तीन साल पहले नौकरी करने के लिए लंदन चली गई थी. वह अपने पालतू डॉगी अगस्त को अपने माता-पिता के पास देखभाल के लिए छोड़ गई थी.

बीते महीने की 24 तारीख को मेघा का डॉगी उनके माता-पिता के घर से कहीं गायब हो गया. माता-पिता ने ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. मेघा एक सप्ताह की छुट्टी पर लंदन से मेरठ डॉगी को खोजने आई है.

Advertisement

डॉगी को पालने वाली मेघा मिश्रा ने बताया, "नवरात्रि के पहले दिन हमारा पालतू डॉगी अगस्त घर से चला गया. मगर, मम्मी ने मुझे नहीं बताया. उनको लग रहा था कि वह आस-पास गया होगा और जल्द ही वापस आ जाएगा. मेरा उससे बहुत लगाव है. मैंने उसको पांच साल अपने पास रखा है. वह मेरे सपने में भी आता था. 

इनाम के लगाए पोस्टर 

मगर, जब वह नहीं लौटा, तो मां ने मुझे इसके बारे में बताया. इसके बाद मुझसे लंदन में नहीं रुका गया. मैं लंदन से वापस लौट आई हूं और अगस्त की तलाश कर रही हूं. हमने उसके लिए पोस्टर भी लगाए हैं. पहले 5 हजार रुपए का इनाम रखा था. अब उसको बढ़ाकर 15 हजार कर दिया है.

सुबह शाम उसको ढूंढ़ने के लिए आवाज लगाते हैं. हम सभी दुकानदारों के पास भी गए हैं. सभी सफाई कर्मचारियों से भी बात की है. मगर, अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है.

वहीं, मेघा की मां प्रेरणा मिश्रा बताती हैं कि उनका पालतू डॉगी अगस्त परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है. हमारी लोगों से गुजारिश है कि जिस किसी को भी वह मिला है, हमें लौटा दे. उसके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी हैं. वह मिक्स ब्रीड का डॉग है. फिलहाल, लंदन से आने के बाद मेघा हर वो कोशिश कर रही हैं, जिससे उन्हें अगस्त का कोई सुराग मिल सके. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement