यूपी के आगरा जिले में लोगों को पेट्रोल-डीजल की कमी से जूझना पड़ा रहा है. पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों के लंबी कतारें तो होती हैं, लेकिन उन्हें तेल नहीं मिल पाता. आलम यह है कि दो पहिया वाहनों को 1 दो 2 लीटर पेट्रोल देकर ही खिसका दिया जाता है. अब ऐसे में किसी को लंबा सफर करना है तो वह मुश्किल में पड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि पट्रोल-डीजल की ये किल्लत करीब एक महीने से चल रही है. इसकी वजह पंपों पर पेट्रोल-डीजल रिफायनारी से हो रही सप्लाई को माना जा रहा है. अप्रैल की शुरुआत से ही तेल की कमी होने लगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे क्षेत्र में यूरो फोर मानक के पेट्रोल डीजल के ही बिक्री के ही आदेश दिए हैं.
और बढ़ सकती है समस्या...
ग्राहकों का कहना है कि पंपों पर एक या दो लीटर से ज्यादा तेल न मिलने से खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अगर पट्रोल की सप्लाई नहीं बढ़ी तो लोगों की समस्या और बढ़ सकती है.
एक ग्राहक राकेश अग्रवाल ने कहा, 'पेट्रोल की समस्या ज्यादा है. किसी भी गाड़ी को 2 लीटर से ज्यादा पेट्रोल नहीं दिया जा रहा. हर पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी है.