scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price: उत्तर प्रदेश के इस शहर में पेट्रोल के दाम 100 के पार, मचा हाहाकार

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी की है. देश में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा.

Advertisement
X
 Petrol power Price in Chandauli crossed 100
Petrol power Price in Chandauli crossed 100
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के चंदौली में 100 के पार हुआ पेट्रोल
  • 100.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पावर पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई. यहां पावर पेट्रोल की कीमत 100.09 रुपये हो गई. वहीं, नॉर्मल पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों की वजह से लोग बेहाल हैं.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी तेजी से बढ़ी हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि अब वो दिन दूर नहीं, जब साधारण पेट्रोल की कीमतें भी 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाए. लोग अपने वाहनों में पेट्रोल तो डलवा रहे हैं, लेकिन पैसा अदा करते वक्त महंगाई की मार उनके चेहरे पर आसानी से देखी जा सकती है.

दीनदयाल नगर के रहने वाले शीतला प्रसाद ने बताया, ''आज मैं यहां पेट्रोल पंप पर आया तेल भरवाने, तो 100.09 रुपये का रेट हो गया. पहले मैं 200 का तेल भरवाता था, अब बजट इतना बिगड़ गया है कि 100 रुपये का तेल डलवा रहा हूं. उन्होंने कहा, पेट्रोल के बढ़ते दामों ने हम लोगों का बजट बिगाड़ दिया. 

'ईंधन को खुद कंट्रोल करे सरकार' 

चंदौली के रहने वाले अनुज कुमार भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बेहाल दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि पेट्रोल की वजह से काफी बजट बिगड़ गया है. पहले 70- 75 में 1 लीटर पेट्रोल आता था अब  25 रुपया ज्यादा लग रहा है. इससे काफी समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि वे हर रोज बनारस जाते हैं, इसके लिए पहले उन्हें डेढ़ सौ रु का पेट्रोल डलवाना पड़ता था, अब उन्हें 200 रु का पेट्रोल डलवाना पड़ता है. इससे महीने के बजट पर काफी असर हुआ है. उन्होंने मांग की कि सरकार ईंधन को अपने कंट्रोल में ले, ताकि जनता को राहत मिल सके. 

Advertisement

वहीं, स्थानीय निवासी राजीव पांडे ने कहा, अगर यहां का कोई शख्स वाराणसी में नौकरी करता है और उसकी सैलरी 15000 है, तो 5000 रुपये तो उसके अकेले पेट्रोल में ही खर्च हो जाएंगे, ऐसे में वह क्या खाएगा और क्या बचाएगा. 

बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा.

मुंबई में 105 रुपये बिक रहा पेट्रोल

मुंबई में पेट्रोल की कीमत रविवार को 105.58 पैसे पहुंच गई है. वहीं, डीजल भी 96.91 रु लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 99.45 प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.27 रुपए प्रति लीटर पर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement