उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को मामूली विवाद के बाद हुई चाकूबाजी और गोलीबारी में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार घायल हो गए.
लापरवाही के आरोप में कोतवाली के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना कोतवाली के दुड़भा गांव की है, जहां धरम सिंह और योगेंद्र सिंह के बीच पालतू कुत्ते को लेकर हुई कहासुनी कुछ देर में चाकूबाजी और गोलीबारी में बदल गई. दोनों पक्षों में हुई हिंसा में योगेंद्र और उसके दो परिजनों-प्रवेश व बृजेंद्र तथा धरम सिंह की पत्नी निर्मला की मौत हो गई.
इस घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज रहा है. राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) आऱ क़े विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि कर्तव्यों में लापरवाही के आरोप में कोतवाली के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. गांव में कोई हिंसा फिर न होने पाए, इसलिए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.