आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी अपने प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंन्द्र मोदी की मार्केटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. 21 नवंबर को आगरा में होने वाली नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले बीजेपी 19 और 20 नवंबर को नरेन्द्र मोदी को लेकर एक फोटो प्रदर्शनी लगायेगी. इसमें नरेन्द्र मोदी के चाय बेचने से लेकर लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को फोटो के जरिए दिखाया जायेगा.
प्रदर्शनी में इसके साथ ही गुजरात में मोदी के विकास कार्यों के ऊपर एक घंटे की वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी. हालांकि गुजरात से आने वाले कांग्रेस महासचिव और यूपी के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी गुजरात विकास की झूठी तस्वीर पेश कर रहे हैं.
भविष्य और आज का भारत दिखाने की कोशिश
वीडियो में पानी, बिजली से लेकर सड़कों के जाल तक सबकुछ
वीडियो फिल्म के बारे में लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मोदी जी का तीन बार में मुख्यमंत्री काल का सफर है. पंद्रह साल पहले जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनें थे आधे से अधिक गुजरात अंधेरें मे रहता था. मोदी जी ने गुजरात के प्रत्येक गांव में बिजली दी है. गुजरात में आज सड़कों का जो जाल है। पेयजल विहिन क्षेत्रो में जो कच्छ का क्षेत्र था। वहां पेयजल पहुंचाने की जो व्यवस्था है. गुजरात में दो बार त्रासदी आने के बाद उस त्रासादी में उभरकर गुजरात के पुननिर्माण की जो स्थिति है उसे फिल्म में प्रर्दशित किया जाएगा.
'यह विकास की झूठी कहानी है, सच्चाई कुछ और है'
दूसरी ओर कांग्रेस ने गुजरात के विकास के मॉडल की झूठा करार देते हुये कहा है कि मोदी गुजरात के विकास की झूठी कहानी सुनाते हैं जबकि सच्चाई इससे काफी अलग है. गुजरात से आए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि मोदी की रैलियों में करोड़ो रुपये कहां से खर्च हो रहे हैं। इस सवाल का जवाब मोदी क्यो नहीं देते?
मिस्त्री ने कहा, 'मोदी का विकास मॉडल ऐसा है जिसमें 2000 लोग मारे गए. जिसमें हिडिन डिक्रिमनेशन है. इसमें माईनरिटी के बच्चों को स्वीकार्य नहीं किया जा रहा है. जंगल जमीन के ऊपर लड़ाई है.' मिस्त्री ने कहा कि बीजेपी की एक-एक रैली का पांच करोड़ रुपया कौन दे रहा हैं. कभी पूछा है किसी नें कि इसमें किसका हाथ है. सब हवाई बातें हैं। सुनते जाईये खुश होते जाईये. ठोस नहीं है ये खोखला है.