न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के बारे में भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू के लगाए गंभीर आरोपों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है. इसकी सुनवाई 29 जुलाई को होगी.
याचिका सामाजिक संगठन पीपुल्स फोरम ने दायर की है. संगठन की संयोजक डॉ. नूतन ठाकुर के अनुसार, पीआईएल में न्यायमूर्ति काटजू के आरोपों की एक उच्चस्तरीय स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) द्वारा जांच कराए जाने और दोषी पाए गए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों पर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. साथ ही आरोप सही पाए जाने पर तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी की मान्यता रद्द करने की अपील की गई है.