पीलीभीत में एक युवक को घंटे भर तक बिजली के खम्बे से बांधकर पीटा गया. उस पर चप्पलें बरसाई गईं और कपड़े फाड़कर निवस्त्र करने की कोशिश की गई. यह पूरी अमानवीय घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचों-बीच लगभग एक घंटे तक अंजाम दी जाती रही. बाद में पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया, उन लोगों को युवक पर पशु तस्करी का शक था.
पीलीभीत में थाना कोतवाली क्षेत्र में शहर के घन्नईताल के पास जहानाबाद का एक युवक छोटी लोडर गाड़ी में जानवर लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि वह शहर के डेयरी मलिक से गांव में बटाई पर पालने के लिए एक गाय ले जा रहा था. वह जैसे ही घन्नईताल के करीब पहुंचा कुछ लोगों ने रोकर उससे पूछताछ की. उन्हें उस युवक पर जानवरों की तस्करी का शक हुआ और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसके बाद युवक की बिजली के खम्बे से बांधकर जमकर पिटाई की गई. डेयरी मालिक ने भी जाकर भीड़ को असलियत बताई, लेकिन किसी ने उसकी भी एक नहीं सुनी और युवक पिटता रहा. कुछ लोगों ने जान पहचान होने के कारण हस्तक्षेप कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन जान-पहचान भी काम नहीं आयी और उनकी भी पिटाई हो गईं. जिस गाड़ी में गाय को ले जाया जा रहा था लोगों ने उसमें भी तोड़फोड़ की.
दरअसल पीलीभीत में पशु तस्करी जोरों पर है और लोगों में इसको लेकर गुस्सा भी खूब है. आए दिन सामाजिक संगठन जानवरों की तस्करी के विरोध में आंदोलन भी करते रहते हैं. लेकिन आज गलतफहमी की वजह से एक निर्दोष पिट गया. भीड़ का आक्रोश बेहद अमानवीय तरीके से इस युवक पर टूट पड़ा. लगभग एक घंटे बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को छुड़ाया और कानूनी कार्यवाही की बात कहकर युवक को ले गई. हालांकि कुछ देर बाद कोतवाली पुलिस ने आज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 427 सहित कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया.
पुलिस ने अपना काम कर दिया, लेकिन तमाशबीन लोग युवक को सिर्फ पिटते हुए देखते रहे. अपनी जिम्मेदारी को न समझते लोग वहां खड़े होकर एक निर्दोष को पिटते हुए देखकर मजा ले रहे थे.