scorecardresearch
 

पीलीभीतः गौशाला में घुसकर कुत्ते ने गाय पर किया हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक गौशाला में घुसकर कुत्ते ने गाय पर बुरी तरह से हमला कर दिया. इससे गाय ने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर गौशाला के चौकीदार का कहना है कि गौशाला की बाउंड्री टूटी हुई है. इस वजह से कुत्ते घुस आते हैं. वहीं अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Advertisement
X
गौशाला में गाय पर कुत्ते ने किया हमला.
गौशाला में गाय पर कुत्ते ने किया हमला.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की गौशाला में आवारा कुत्तों ने गौवंशीय पशु पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गौशाला के चौकीदार, स्वीपर और पड़ोसियों ने बताया कि कुत्ते ने गाय पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसके बाद गाय ने दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना को लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत की आदर्श नगर पंचायत बिलसंडा कस्बे में चल रही अस्थाई कान्हा गौशाला की बाउंड्री टूटी पड़ी है. इस वजह से गौशाला में 27 सितंबर को कुत्ते घुस आए. कुत्तों ने एक बीमार गाय पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना के समय गौशाला का चौकीदार सो रहा था. कुत्तों ने गाय को जगह-जगह से नोंच डाला, जिससे गाय ने दम तोड़ दिया.

लोगों का कहना है कि गौशाला की बाउंड्री टूटी होने से पशु असुरक्षित हैं. वही इस घटना को लेकर संबंधित जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बचते रहे. गौशाला के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां टूटूी पड़ी बाउंड्री को ठीक कराया जाना चाहिए. गौशाला में लगातार गाय मर रही हैं.

चौकीदार बोला- टूटी पड़ी है बाउंड्री

गौशाला की देखरेख करने वाले चौकीदार ने बताया कि बाउंड्री  टूटी होने की वजह से कुत्तों को रोकना मुश्किल है. कुत्ते बार-बार आ जाते हैं तो क्या करें. वहीं गौशाला के केयर टेकर ने कहा कि हमारा चौकीदार सो गया था. वहीं सफाईकर्मी अमित ने कहा कि मैं यहां सफाई का काम करता हूं. जब यहां आया तो देखा कुत्तों ने एक गाय को नोच डाला है.

Advertisement
Advertisement