उत्तर प्रदेश में धान खरीद के 2 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन किसानों का धान नहीं तौला जा रहा है. इससे तंग आकर पीलीभीत की पूरनपुर मंडी में सोमवार को एक किसान ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे मंडी समिति परिसर में हड़कंप मच गया.
फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान को वहां मौजूद किसानों ने किसी तरह रोका. वहीं, सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद धान की तौल शुरू करा दी गई.
बताया जा रहा है कि किसान बलजिंदर सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगे क्रय केंद्र के सामने आत्महत्या करने के लिए फंदा बनाना शुरू कर दिया था. वो 11 अक्टूबर को अपना धान लेकर मंडी आए हैं, सोमवार को जब नंबर आया तो बारदाना न होने की बात कही गई. इससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया.
इधर, मंडी प्रभारी ने बताया धान बेचने के लिए एक किसान हमारे यहां आए थे, लेकिन हमारे पास बारदाना नहीं था जिस पर उन्होंने फांसी लगाने की कोशिश की. प्रशासन ने आकर उनको समझाया और बारदाने की व्यवस्था कराई गई, जिसके बाद धान की तौल शुरू हो गई है.