scorecardresearch
 

पीलीभीत में मेनका ने वरुण गांधी को बताया प्रदेश का अगला सीएम

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में अभी वक्त है लेकिन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी की सांसद मेनका गांधी ने उसकी तैयरी अभी से ही शुरू कर दी है. शनिवार को पीलीभीत में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मेनका ने प्रदेश की सरकार और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को आड़े हाथों लिया.

Advertisement
X
मेनका गांधी (फाइल फोटो)
मेनका गांधी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में अभी वक्त है लेकिन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी की सांसद मेनका गांधी ने उसकी तैयरी अभी से ही शुरू कर दी है. शनिवार को पीलीभीत में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मेनका ने प्रदेश की सरकार और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को आड़े हाथों लिया.

Advertisement

पीलीभीत में सभा को संबोधित करते हुए पहले तो सूबे की सपा सरकार पर वहां की जनता को जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाया और फिर लगे हाथ मेनका ने अपने बेटे वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी कर डाली. मेनका अपने भाषण में वरुण को मुख्यमंत्री बनाने की बात इस तरह कर रही थीं जैसे बीजेपी ने वरुण को प्रदेश का अगला सीएम बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. मेनका की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने 'हमारा सीएम कैसा हो, वरुण गांधी जैसा हो' के नारे लगाने लगे. मेनका ने कहा कि जब केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार होगी तब ही इस प्रदेश का विकास तेजी से होगा.

साफ है कि मेनका उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में अपने बेटे वरुण गांधी को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर देखना चाहती हैं. लेकिन पार्टी के किसी फैसले के बिना इस तरह की दावेदारी पेश करना कहीं मेनका को महंगा ना पड़ जाए.

Advertisement
Advertisement