scorecardresearch
 

नहीं थम रहा पिटबुल का आतंक, गाजियाबाद की सोसाइटी में एक और बच्ची को काट कर किया घायल

पिटबुल कुत्ते का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद की एक सोसाइटी में पार्क में खेल रही बच्ची पर पिटबुल ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है. उसके दोनों पैरों पर कुत्ते के काटने के निशान पाए गए हैं.

Advertisement
X
बच्ची को कुत्ते ने काटा
बच्ची को कुत्ते ने काटा

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिला है. ताजा मामला इंदिरापुरम के सिविटेक सोसाइटी का है जहां एक पिटबुल कुत्ते ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया है जिसमें वो लहूलुहान हो गई. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

Advertisement

बता दें कि पिटबुल डॉग द्वारा काटे जाने के कई मामले गाजियाबाद में बीते कुछ दिनों में सामने आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक राम्प्रस्था ग्रीन कैम्पस की सिविटेक सोसायटी में बीते बुधवार की शाम को 11 साल की बच्ची तनिष्का खेल रही थी और इसी दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया.

तनिष्का को पिटबुल कुत्ते ने दोनों पैरों में काट लिया. बच्ची अपने पालतू पेट्स को घुमाने नीचे उतरकर सोसायटी कैंपस में पहुंची थी जहां घूम रहे पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची की मां के अनुसार पिटबुल उसके मालिक की लापरवाही की वजह फ्लैट से बाहर आ गया था. 

घटना के बाद बच्ची को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई. बच्ची के दोनों पैरों में पिटबुल ने काटा हैं और बच्ची के पैर पर कुत्ते के काटने के निशान भी हैं. 

Advertisement

पीड़ित बच्ची छठी कक्षा की छात्रा है और  घटना के बाद से बहुत डरी हुई है. वहीं इस घटना से सोसाइटी के लोग भी घबराए हुए हैं. घटना को लेकर बच्ची के परिवार में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि सोसाइटी में पिटबुल जैसे कुत्ते नहीं पालने चाहिए.

वहीं पीड़ित बच्ची के परिवार ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.  बता दें कि अभी हाल ही में पिटबुल कुत्ते ने लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली थी.


 

Advertisement
Advertisement