Railway Platform Ticket: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे प्लेटफार्म टिकट के लिए दिसंबर तक 30 रुपये चुकाने होंगे. दरअसल, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने कोरोना महामारी एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट को 31 दिसंबर 2021 तक महंगा रखने का फैसला किया है.
लखनऊ में पहले प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये थी, जिसे कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बढ़ाकर तीन गुना यानी ₹30 कर दिया गया था. प्लेटफार्म टिकट की कीमत को अब दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर अपनों को छोड़ने और लेने जाने वालों को महंगाई की मार झेरनी पड़ेगी.
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2021 तक चारबाग रेलवे स्टेशन समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर लागू रहेगी. दरअसल त्योहार के सीजन में एक बार फिर स्टेशन पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये ही रखने का फैसला किया गया है.
दिल्ली में 30 तो नागपुर में 50 रुपये का है प्लेटफार्म टिकट
कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान हॉटस्पाट रहे नागपुर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये से 5 गुना बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था. अब यात्रियों को 5 गुना अधिक दर पर ही प्लेटफार्म टिकट खरीदना पड़ता है. वहीं, उत्तर रेलवे (Northern Railways) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 30 रुपये है.