scorecardresearch
 

मुख्तार अंसारी की कस्टडी यूपी पुलिस को न देने पर SC ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है. दरअसल, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था. यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर को ये नोटिस जारी किया था.

Advertisement
X
योगी सरकार पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी में लाने की तैयारी में है. (फाइल फोटो)
योगी सरकार पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी में लाने की तैयारी में है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानून के साथ खेल रहे हैं मुख्तार अंसारी: योगी सरकार
  • सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के जेल में ट्रांसफर करने के लिए दायर अर्जी को लेकर पंजाब सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है. पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज केसों की जानकारी के साथ केस की स्थिति पर भी जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

Advertisement

वहीं, यूपी की योगी सरकार का कहना है कि मुख्तार अंसारी इस मामले में कानून के साथ खेल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं, अगर इन मामले में चार्जशीट दाखिल हो गयी हो तो या तो मुख्तार अंसारी को यूपी भेजा जाए या तो पंजाब में दर्ज मामले को यूपी ट्रांसफर किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. दरअसल, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था. यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर को ये नोटिस जारी किया था.

उधर, मुख्तार अंसारी की कस्टडी को लेकर पंजाब सरकार पर लग रहे आरोपों को लेकर पंजाब के जेल मंत्री ने सफाई पेश की है. पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार पर बेवजह ही मुख्तार अंसारी को राजनैतिक शेल्टर देने के आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. किसी को इस संदर्भ में शिकायत हो तो वह जेल में जाकर देख सकता है.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement